पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बीच कमाई कराएंगे IOC, HPCL, ONGC जैसे शेयर, जानें ब्रोकरेज के Targets
Brokerage on OMCs Shares: तेल कपनियां आखिरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ा रही हैं. पिछले 2 दिन तेल कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. यानी कि पिछले 2 दिनों में तेल की कीमतों में 1.60 रुपए का इजाफा हुआ है. ऐसे में कई ब्रोकरेज कंपनियां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर बुलिश हैं और इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. कई दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने IOC, HPCL, ONGC और रिलायंस इंडस्ट्री जैसे शेयरों पर अपनी लेटेस्ट कॉल दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं या फिर आप अपने पोर्टफोलियो में इन शेयरों को जोड़ना चाहते हैं तो पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें.