Share Bazaar Live: ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत, 100 अंक उछलकर डाओ बंद, हरे निशान में SGX Nifty
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी है और सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 100 अंक उछलकर डाओ जोंस दिन की ऊंचाई पर जाकर बंद हुआ तो वहीं नैस्डेक 270 अंक यानी कि 1.9 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. आईटी शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली. ट्विटर के शेयर में 27 फीसदी का उछाल देखा गया. ट्विटर की खबर के बाद दूसरे सोशल मीडिया स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. एलन मस्क ने जानकारी दी कि ट्विटर में उनकी 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा यूरोप बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. एशियन मार्केट की बात करें तो SGX Nifty में भी हरियाली देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.