Share Bazaar Live: करीब 400 अंक चढ़ा Sensex, 17400 के पार Nifty, HDFC Ltd टॉप गेनर

आज शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावना को देखते हुए ग्लोबल बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे, जिसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में खुले. सेंसेक्स में 343.12 अंक यानी कि 0.59 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 58286.77 के लेवल पर खुला और निफ्टी 50 में भी 90 अंक यानी कि 0.52 फीसदी की तेजी है और ये इंडेक्स 17415.30 पर खुलने में कामयाब रहा. आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो 1593 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 417 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Updated on: March 30, 2022, 11.42 AM IST,