कौन होते हैं रिटेल इंवेस्टर्स, IPO में इनके लिए अलग से कैटेगरी बनाई जाती है
अगर आपने कभी किसी कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाया है तो आपने रिटेल इंवेस्टर जरूर सुना होगा. रिटेल इंवेस्टर वो लोग होते हैं जो किसी ट्रेडिशनल या फिर ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी के जरिए शेयर, सिक्योरिटीज, बॉन्ड्स, ईटीएफ या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं और बाद में बेचते हैं. इस वीडियो में रिटेल इंवेस्टर्स के बारे में सबकुछ जाने.