Power Breakfast: Global Market में मिला-जुला एक्शन,डाओ में मामूली बढ़त, SGX Nifty में हल्की खरीदारी
ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत मिले हैं. भारी उतार चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में मिला जुला एक्शन देखने को मिला है. डाओ जोंस मात्र 25 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. आखिरी 2 घंटे में अमेरिकी बाजारों में बिकवाली हुई. वहीं नैस्डेक 1.2% गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आईटी स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं एलन मस्क के एलान के बाद से ट्विटर में लगातार गिरावट है. कल के ट्रेडिंग सेशन में भी ट्विटर 8% लुढ़का है. मस्क ने कहा कि कंपनी की बोली को 20% कम कर सकते हैं. बैंक और कंज्यूमर शेयरों में बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिला है. तेल में तेजी से एनर्जी शेयर्स का सहारा मिला. इसके अलावा यूरोप में भी मिला जुला कारोबार देखने को मिला है. बात करें एशियन मार्केट की तो यहां भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है और SGX Nifty 34 अंकों की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.