HRITHIK shares : अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से दुनियाभर के शेयर बाजारों को नई ताकत मिली है. शुक्रवार को मार्केट खुलने के साथ ही घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान दिखा. सेंसेक्स (Sensex) तकरीबन 200 अंक उछला जबकि निफ्टी में 50 अंक से ज्यादा का उछाल आया. NSE का प्रमुख इंडेक्स Nifty ने पहली बार 12307.60 के रिकॉर्ड हाई को छुआ. जानकारों की मानें तो मार्केट के रिकॉर्ड हाई में 'HRITHIK' शेयरों का बड़ा हाथ है. 'जी बिजनेस' के खास शो में बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रौशन ने भी बाजार को पुश करने के स्‍टेप्‍स दिखाए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HRITHIK shares : आपको बता दें कि 'HRITHIK' शेयरों का बाजार में बड़ा बोलबाला है. इनमें सात कंपनियों के शेयर शामिल हैं. HDFC (H), RIL (R), Infosys (I), TCS (T), HUL (H), IndusInd Bank (I) और Kotak Mahindra Bank (K). Tradeswift Broking के निदेशक संदीप जैन ने बताया कि 'HRITHIK' शेयरों का मार्केट कैप अभी और बढ़ेगा. क्‍योंकि ये Large कैप की प्रमुख कंपनियां हैं. बाजार में सकारात्‍मक ट्रेंड पर निवेशक सबसे पहले इन्‍हीं कंपनियों में निवेश करते हैं. इन शेयरों में बीते 5 साल में निवेशकों को कभी निराश नहीं किया है.

HRITHIK shares : संदीप जैन के मुताबिक बजट 2020 (Budget 2020) तक Large Cap और Mid Cap शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी. मिड कैप में Sanofi, CDSL ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें अच्‍छी रैली देखने को मिलेगी. साथ ही Pharma Sector और Fertilisers stocks में भी बढ़त मिलेगी. संदीप जैन ने बताया कि Large cap में Aurbindo pharma और ITC को लेकर भी पॉजिटिव रुख दिख रहा है. बजट आने तक इन शेयरों में भी अच्‍छा रुझान देखने को मिलेगा.

15 जनवरी के आसपास खतरा

HRITHIK shares : संदीप जैन के मुताबिक जिन कंपनियों में प्रमोटर्स की टेंशन नहीं है. उनके शेयरों में उछाल देखने को मिलेगा. 15 जनवरी के आसपास अमेरिका अगर ईरान के खिलाफ कोई और सैन्‍य कार्रवाई करता है तो इसका नकारात्‍मक असर शेयर बाजार पर पड़ सकता है.