VIDEO: 20 हजारी Nifty-रिकॉर्ड पर बाजार, अब Fed के फैसले का इंतजार; जानें ट्रिगर और Market Outlook
Market Wrap: सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही इंडेक्सेज़ ने इस हफ्ते अपना नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है. सेंसेक्स 67,700 के ऊपर पहुंचा है और निफ्टी भी 20,100 के ऊपर चल रहा है. बाजार में लगातार 11 दिनों से रैली देखी जा रही है.
Market Wrap: रिकॉर्ड हाई लेवल, 20 हजारी निफ्टी और लगातार 11 दिनों की तेजी. शेयर मार्केट्स के लिए बड़ा ही अच्छा हफ्ता निकला है ये. तो आइए फटाफट चेक करते हैं लास्ट वीक के ट्रिगर्स, जरूरी अपडेट्स और नजर डालते हैं अगले हफ्ते के मार्केट आउटलुक पर. सबसे पहले नजर सेंसेक्स निफ्टी पर, दोनों ही इंडेक्सेज़ ने इस हफ्ते अपना नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है. सेंसेक्स 67,700 के ऊपर पहुंचा है और निफ्टी भी 20,100 के ऊपर चल रहा है. बाजार में लगातार 11 दिनों से रैली देखी जा रही है.
महंगाई के आंकड़े आए
बीते हफ्ते महंगाई के आंकड़े भी आए. थोक और खुदरा महंगाई में अगस्त में राहत मिली है, जोकि बाजार के लिए पॉजिटिव खबर है. अगर ग्लोबल मार्केट्स की बात करें तो यहां भी मजबूती लौटी है. दमदार रिटेल बिक्री आकंड़ों से बाजार में एक्शन देखने को मिला. यूएस में महंगाई अनुमान से ज्यादा दर्ज हुई है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने मंदी के खतरे के बावजूद इंटरेस्ट रेट में 0.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है, जिससे ये रिकॉर्ड हाई पर है. This move is quite interesting क्योंकि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ये असेस कर रहे हैं कि कबतक एंटी-इंफ्लेशन स्टेप्स उठाए जाएं और रेट हाइक कब रोकी जाए.
Video देखें:
कमोडिटी बाजार का हाल
Crude में अच्छा-खासा मूवमेंट देखने को मिल रहा है, जो बाजार के लिए थोड़ा निगेटिव है. कच्चा तेल 94 डॉलर के ऊपर 10 महीने की ऊंचाई पर चल रहा है. वीकली इसमें 5% की तेजी आई है. अनुमान है कि साल के अंत से पहले ये 100 डॉलर पर पहुंच जाएगा. बॉन्ड यील्ड 4.3 पर्सेंट के आसपास है. डॉलर इंडेक्स एक हफ्ते की ऊंचाई 105 के आसपास है. गोल्ड तीन हफ्ते के निचले स्तर पर चल रहा है और चांदी भी 1 महीने के निचले लेवल पर है.
अगले हफ्ते का Market Outlook
अगला हफ्ता बाजार के लिए बहुत इंपॉर्टेंट रहने वाला है. यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट हाइक पर फैसला आना है. जो इकोनॉमिक डेटा आए हैं, उससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फेड इस बार रेट स्थिर रख सकता है. जुलाई में ब्याज दरें 25 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाई गई थीं. इसके अलावा, सोमवार से FTSE Index और सेंसेक्स की रीबैलेंसिंग लागू हो जाएगी. इससे कुछ स्टॉक्स का वेटेज बढ़ेगा और दोनों इंडेक्सेज़ से इनफ्लो भी बढ़ जाएगा. HDFC Bank में सबसे ज्यादा इनफ्लो आएगा. ऐसे में बाजार का फोकस यहां भी रह सकता है.