अभी और महंगा होगा कर्ज!
महंगाई बढ़ने की एक बड़ी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध है. ये दावा एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में किया गया है. एसबीआई के अर्थशात्रियों ने बताया कि महंगाई में करीब 59 फीसदी का इजाफा इस युद्ध की वजह से हुआ है. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि रिजर्व बैंक जून और अगस्त की पॉलिसी समीक्षा में रेपो रेट में 0.75 फीसदी की और बढ़ोतरी कर सकता है...इससे रेपो रेट बढ़कर 5.15 फीसदी के लेवल पर पहुंच जाएगी.