Final Trade: दमदार एक्शन के साथ बंद हुए बाजार; Nifty50 400 अंक चढ़ा, Sensex 1300 अंक से अधिक चढ़ा

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजारों में दमदार एक्शन देखने को मिला. शेयर बाजार में एलआईसी आईपीओ के लिस्ट होने के बाद बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 1400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 1344.63 अंक की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 54,318.47 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स में भी दमदार तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 50 में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 16250 के पार बंद हुआ है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 2,627 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है तो वहीं 715 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा है. इसके अलावा 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.

Updated on: May 17, 2022, 09.35 PM IST,