Nifty 17200 के नीचे, Sensex100 अंक गिरा, बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार हल्की रिकवरी के साथ बंद हुए. भारतीय शेयर बाजारो ने फ्लैट क्लोजिंग की. निफ्टी 17250 के नीचे बंद हुआ तो सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 89.14 अंक यानी कि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 57,595.68 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 50 में भी लाल निशान के साथ क्लोजिंग देखने को मिली. ये इंडेक्स 22.90 अंक यानी कि 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,222.80 होने में कामयाब रहा.

Updated on: March 24, 2022, 06.36 PM IST,