Final Trade: निफ्टी 18,000 के ऊपर, सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा चढ़ा, HDFC बैंक का हुआ मर्जर
HDFC मर्जर की खबर के बाद आज के कारोबार में इंट्रा-डे में HDFC में 13 साल की बड़ी तेजी देखने को मिली। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक 11 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। इस बीच मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। BSE का मिड कैप इंडेक्स 1.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1335.05 अंक की बढ़त के साथ 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 382.95 अंक की तेजी के साथ 18053.40 के स्तर पर बंद हुआ।