Commodities Live: ट्रेडिंग के लिए होगा एक समय; RBI और SEBI मिलकर कर रहे हैं यह विचार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) सभी बाजारों - स्टॉक, बॉन्ड, मुद्रा और वस्तुओं के लिए ट्रेडिंग समय को सिंक्रनाइज़ करने की संभावना तलाश रहे हैं | इसका उद्देश्य परिसंपत्ति वर्गों के साथ-साथ बिचौलियों में बैक-एंड कर्मचारियों के लिए सट्टेबाजी करने वाले निवेशकों के लिए संचालन में आसानी सुनिश्चित करना है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग 18 अप्रैल से सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जिसमें पूर्व-महामारी व्यापार समय की बहाली होगी। फिलहाल बाजार सुबह 10 बजे खुलते हैं।

Updated on: April 12, 2022, 10.25 PM IST,