Accenture के दमदार नतीजों के बाद भारतीय IT कंपनियों पर ब्रोकरेज बुलिश
Accenture IT stocks: अमेरिकी IT कंपनी एक्सेंचर (Accenture) फरवरी में समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी ने अपना रेवेन्यू गाइडेंस अब 24-26 फीसदी कर दिया है. गाइडेंस बढ़ने से तमाम कंपनियों के लिए इंडिकेटर्स बनता हुआ दिख रहा है. चूंकि, भारतीय आईटी कंपनियों का ज्यादातर बिजनेस यूरोप और यूएस मार्केट में है. यूएस में आईटी कंपनियों की परफॉर्मेंस मायने रखती है. एक्सचेंजर (Accenture) का रिजल्ट एक लीड इंडिकेटर बनता हुआ दिख रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने भारतीय IT कंपनियों पर अपनी रेटिंग जारी की है. ब्रोकरेज की Infosys, TCS, Wipro, HCL में निवेश की सलाह बनाए रखी है.