Bazaar Aaj Aur Kal: जानिए क्या रहा बाजार में आज दिनभर का एक्शन; कीजिए कल की प्लानिंग
उतार-चढ़ाव के बीच बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए। कच्चे तेल की चाल से बाजार पर असर पड़ेगा। निफ्टी सपोर्ट रेंज 17350 से 17400 पर होगी । निफ्टी 17350 से नीचे चला जाता है तो कमजोरी का पहला संकेत होगा। 36000 से 36100 के बीच बैंक निफ्टी सपोर्ट लेवल रहेगा। 36000 से 36800 के बीच बैंक निफ्टी का स्तर वैश्विक बाजार को बाधित कर सकता है। कैश मार्केट में वापसी की उम्मीद रहेगी। नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। नए वित्तीय वर्ष के साथ ही देश में कुछ नए नियम लागू हो जाएंगे।