Aapki Khabar Aapka Fayda: LIC IPO की कमजोर लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश; अब क्या करें निवेशक?
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की शेयर बाजार में एंट्री हो गई. देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू LIC IPO की 17 मई को बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई है. LIC ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था. यह शेयर BSE पर 9 फीसदी और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये बढ़कर घटकर बाजार में लिस्ट हुआ. लिस्टिंग पर निवेशकों को 9 फीसदी का घाटा हुआ है. हालांकि पॉलिसीहोल्डर्स को यह शेश्यर 60 रुपये और कर्मचारियों को 45 रुपये डिस्काउंट पर मिले थे. यानी उनका लिस्टिंग पर नुकसान कम हुआ है. फिलहाल सवाल उठता है कि बाजार में लिस्ट होने के बाद से LIC के शेयर में क्या स्ट्रैटेजी बनाएं. शेयर बेच दें या इसमें लंबी अवधि तक बने रहें. डिटेल्स के लिए देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda.