Veranda IPO: क्या है पॉजिटिव-निगेटिव? पैसा लगाने से पहले सुन लीजिए अनिल सिंघवी से आपके काम की बात
Veranda IPO: Veranda Learning Solutions भी निवेशकों के लिए अपना IPO लेकर आई है, जो 31 मार्च तक खुला है.
Veranda IPO: शेयर बाजार मे जब किसी कंपनी को खुद को लिस्ट कराना होता है तो वो निवेशकों के लिए IPO लेकर आती है. हाल ही में Veranda Learning Solutions भी निवेशकों के लिए अपना IPO लेकर आई है, जो 31 मार्च तक खुला है. यानी कि 31 मार्च तक निवेशक यहां पैसा लगा सकते हैं. लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस शेयर में पैसा ना लगाने की सलाह दी है. अब अनिल सिंघवी ने ये सलाह दी है तो इसके पीछे वजह भी बहुत सॉलिड होगी. अगर आप इस IPO में पैसा लगाने के इच्छुक हैं तो पहले अनिल सिंघवी की सलाह को सुनें और जानें कि यहां पैसा लगाने के लिए अनिल सिंघवी क्यों मना कर रहे हैं.
Veranda IPO पर अपडेट
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का IPO आज से निवेशकों के लिए खुल गया है और यहां 31 मार्च तक पैसा लगाने की सलाह है. इसका प्राइस बैंड 130-137 रुपए तय किया गया है. वहीं इस आईपीओ का लॉट साइज 100 शेयर है. यानी कि निवेशक को यहां पैसा लगाने के लिए कम से कम 13700 रुपए निवेश करने होंगे.
यहां देखें वीडियो:
Veranda IPO पर अनिल सिंघवी की राय
अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ पर पैसा ना लगाने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह दी है और कहा कि यहां पैसा लगाने के लिए कोई ठोस वजह नहीं मिल रही है.
Veranda IPO: क्या है पॉजिटिव-निगेटिव?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, Veranda IPO में पॉजिटिव है इसका क्वालिफाइड मैनेसमेंट और इसके निगेटिव प्वाइंट्स कई हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि ये कंपनी 3-4 बाद भी अपना आईपीओ ला सकती थी. अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ के निगेटिव प्वाइंट्स भी बताएं हैं, जो ये हैं...
- 15 महीने पहले ही कारोबार शुरू किया
- घाटे में कारोबार
- कमजोर फाइनेंशियल
- वैल्युएशंस काफी महंगे