Venus Pipes IPO: 3% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट, 11 रुपए/शेयर का मुनाफा, आगे क्या करें निवेशक
Venus Pipes & Tubes IPO: ये इश्यू बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 335 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ है और एनएसई यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 337 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ.
Venus Pipes & Tubes IPO: शेयर बाजार में आईपीओ की बहार है. आज यानी मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स की शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टिंग हो गई है. हालांकि इस इश्यू की सपाट लिस्टिंग हुई है लेकिन इस शेयर में अगर निवेशक ने पैसा लगाया है तो एक शेयर पर 11 रुपए का मुनाफा मिला है. वीनस पाइप्स और ट्यूब्स ने शेयर बाजार में सुस्त एंट्री मारी और निवेशकों को तकरीबन 3 फीसदी का प्रीमियम मिला. ये इश्यू बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 335 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ है और एनएसई यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 337 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ. बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 326 रुपए तय किया गया था.
11-13 मई के लिए खुला था आईपीओ
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ 11 से 13 मई के लिए खुला था. वहीं एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली 10 मई को खुली थी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इस इश्यू का साइज 165 करोड़ रुपए था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अनिल सिंघवी ने दी ये राय
बता दें कि वीनस पाइप्स का शेयर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की उम्मीद से कम लेवल पर लिस्ट हुआ. अनिल सिंघवी को उम्मीद थी कि ये आईपीओ 350-375 के लेवल के बीच लिस्ट होगा. हालांकि अनिल सिंघवी ने यहां निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी है और इश्यू प्राइस के अपर बैंड को स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
कितना भरा था ये आईपीओ?
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ 11 मई को खुला था. तीन दिन ये आईपीओ खुला रहा और इस दौरान 16 गुना भरकर बंद हुआ. वहीं रिटेल इंवेस्टर्स का कोटा 19.04 गुना भरा था. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 15.66 गुना भरा था. वहीं QIB का हिस्सा 12.02 गुना भरकर बंद हुआ था.