Stocks in News: खबरों के दम पर किन शेयरों में दिखेगा एक्शन, ये हैं आज के दमदार ट्रिगर्स
Stocks in News: भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है.
Stocks in News: आज ग्लोबल बाजारों का मूड फिर से बिगड़ा है. गुरुवार को अच्छे संकेत मिलने के बाद आज ग्लोबल बाजारों से बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं. डाओ और नैस्डेक में भारी गिरावट देखने को मिली तो यूरोप के बाजार भी 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा एशियन मार्केट में मामूली खरीदारी देखने को मिल रही है. अब ऐसे में भारतीय शेयर बाजार किस तरफ खुलेंगे, इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हैं आज के ट्रिगर्स
Nifty 50 पर नजर रहेगी. जीएसटी पर जीओएम की बैठक है.
Varun Beverages, AU Small Finance Bank के शेयर पर नजर रहेगी. आज से 21.65 करोड़ बोनस शेयर लिस्ट होने वाले है.
Bank of Baroda के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. डिविडेंड की एक्स डेट है आज.
Avantel के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 3:1 बोनस शेयर की आज एक्स डेट है.
Delta Corp के शेयर पर नजर रहेगी. डेल्टाटेक गेमिंग ने DRHP फाइल किया है. 300 करोड़ रुपए का आईपीओ ला सकती है कंपनी.
Reliance Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. अप्रैल में जियो ने 16.8 लाख मोबाइल यूजर जोड़े हैं.
Bharti Airtel के शेयर पर नजर रहेगी. अप्रैल में 8.16 लाख मोबाइल यूजर जोड़े हैं.
Vodafone Idea के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. अप्रैल में 15.6 लाख नए कस्टमर जोड़े है.
RITES के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंटेनर कॉर्प से 365 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है.
Dr Reddy's के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. LIC ने हिस्सेदारी 3.64 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दी है.