जल्द आएगा UTI का आईपीओ, 3000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट
यूटीआई के शेयरधारकों में भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशलन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे नाम शामिल हैं.
रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ से पैसा कमाने का एक और मौका आने वाला है. इस साल आईपीओ से निवेशकों ने एक ही दिन में अच्छी कमाई की है. इस साल निवेशकों ने आईआरसीटीसी समेत एक दर्जन से अधिक पब्लिक इश्यू से जबरदस्त कमाई की है. निवेशकों ने एक हफ्ते में ही 60 से 90 फीसदी तक की रिटर्न लिया है.
अब देश का सबसे पुराना फंड हाउस UTI ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है. इसके मौजूदा शेरधारकों ने IPO में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इसके लिए यूटीआई ने सेबी पास अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि अगले 6 महीनों में यूटीआई अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च कर देगा. इस पब्लिक इश्यू का साइज 2,500 से 3,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है.
यूटीआई एएमसी (UTI AMC) ने 3,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (public issue) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.
प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) के आधार पर देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी ने 3,89,87,081 शेयरों के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं.
यूटीआई के शेयरधारकों में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशलन बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में शामिल हैं. इनमें हर एक की UTI एएमसी में 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
इसलिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1,04,59,949, जीवन बीमा निगम (LIC) 1,04,59,949, बैंक आफ बड़ौदा (BoB) 1,04,59,949 तथा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 38,03,617 तथा टी रोव प्राइस इंटरनेशनल 38,03,617 की बिक्री पेशकश लाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस सार्वजनिक निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. यूटीआई एएमसी में टी रोव प्राइस की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटीबैंक, डीएसपी मेरिल लिंच, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस निर्गम के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक हैं. कंपनी के शेयरों को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्टिड करने का प्रस्ताव है.