Editor's Take: अमेरिकी बाजार में नैस्डैक लगातार 7वें दिन टूटा, अनिल सिंघवी से जानिए क्यों बना दबाव?
अनिल सिंघवी ने बताया कि डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में तेजी की वजह निवेशकों का फोकस अन्य एसेट के मुकाबले डॉलर पर ज्यादा होना है.
बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट है. इस गिरावट के पीछे कमजोर ग्लोबल संकेत है. क्योंकि अमेरिकी बाजार में बिकवाली देखने को मिली. अमेरिकी बाजार में नैस्डैक 2016 के बाद पहली बार लगातार 7वें दिन गिरा. अमेरिकी बाजार में कमजोरी की वजह क्या है...बता रहे हैं ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी....
अनिल सिंघवी ने बताया कि डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में तेजी की वजह निवेशकों का फोकस अन्य एसेट के मुकाबले डॉलर पर ज्यादा होना है. ऐसे में डॉलर की मजबूती से इक्विटी बाजार, कमोडिटी मार्केट और अन्य देशों की करेंसी पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे सोना और चांदी की कीमतें गिरने लगती हैं. इक्विटी में बाजार निवेश घटने लगता है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी बाजार में गिरावट की वजहों में डॉलर इंडेक्स में उछाल के अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी भी है, जो 3.5 पर पहुंच गई है. इसके अलावा बढ़ती ब्याज दरें भी अमेरिकी बाजारों पर दबाव बना रही हैं. आर्थिक धीमापन भी बाजार पर दबाव बना रहे हैं.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2022
🔴2016 के बाद पहली बार #Nasdaq लगातार 7 दिन गिरा...
किन कारणों के चलते गिरे अमेरिकी बाजार?🔻
💰#DollarIndex की मजबूती कितनी खराब?#Recession की चिंता बाजार पर कितनी हावी?📈
जानिए अनिल सिंघवी से...
LIVE👉 https://t.co/YdvfMGanoZ#StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/MhvWMA04yR
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक 2016 के बाद पहली बार लगातार 7वें दिन गिरा. साथ ही डाओ में भी 7 में से 6 दिन गिरावट देखने को मिली. हालांकि, कल की गिरावट की उम्मीद नहीं थी. क्योंकि वायदा बाजार में इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही थी. अनिल सिंघवी ने कहा ग्लोबल चिंताएं बढ़ रही हैं. कुल मिलाकर आर्थिक मंदी, बॉन्ड यील्ड में उछाल से अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि कल डाओ 170 अंक और नैस्डैक 0.74 फीसदी नीचे बंद हुए थे.
10:42 AM IST