US-Iran की टेंशन से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 812 अंक, Nifty में 221 अंकों तक की गिरावट
अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव (US-Iran tension) से भारतीय शेयर बाजारों (Indian share market) में कोहराम मच गया है. दोपहर (2.20 बजे) में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 812 अंक गिरकर 40,652 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी भी 12,000 के नीचे फिसल गया है.
अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव (US-Iran tension) से भारतीय शेयर बाजारों (Indian share market) में कोहराम मच गया है. दोपहर (2.20 बजे) में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 812 अंक गिरकर 40,652 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी भी 12,000 के नीचे फिसल गया है.
इसके अलावा दिन के कारोबार में सेंसेक्स 700 प्वाइंट तक लुढ़क गया. वहीं, निफ्टी में भी 200 प्वाइंट तक की गिरावट देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स ने 40,762 का निचला स्तर छुआ है. वहीं, निफ्टी ने 12015 के स्तर तक फिसल गया. फिलहाल, सेंसेक्स 670 अंक की गिरावट के साथ 40794.33 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 12034 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी (Nifty) पिछले तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
क्यों टूटा बाजार?
सेंसेक्स के 30 में 26 शेयर गिरावट के साथ और निफ्टी पर 50 में 47 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. डॉलर (Dollar-rupee) के मुकाबले रुपया 72 के नीचे लुढ़क गया है. वहीं, क्रूड में भी तेज उछाल देखने को मिल रहा है.
क्रूड के दामों में करीब 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से ग्लोबल सप्लाई पर असर पड़ सकता है. ब्रेंट क्रूड फिलहाल $70.06 प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है.
सोने की तरफ भागे निवेशक
मार्केट में टेंशन बढ़ने से निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ा है. निवेशक सोने में निवेश कर रहे हैं जिसके कारण लगातार यह महंगा हो रहा है. करीब 900 रुपये की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41010 पर ट्रेड कर रहा था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना निवेशक का लिहाज सुरक्षित माना जाता है. इसलिए निवेशकों का रुख बदला है.
ये शेयर टूटे
सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 4 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस करीब 5 फीसदी तक टूट गया है. वहीं, ICICI बैंक, M&M, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, HDFC और SBI के शेयर्स 2 फीसदी से 4 फीसदी तक टूट गए हैं.
इन सेक्टर्स पर रखें नजर
बढ़ते तनाव से लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग, ऑटो और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. बीएसई ऑटो (BSE Auto), कैपिटल गुड्स (Capital goods), बीएसई एफएमसीजी (FMCG), बीएसई हेल्थकेयर (BSE healthcare), बीएसई आईटी (BSE IT), बीएसई मेटल (BSE metal), पीएसयू (PSU), ऑयल एंड गैस और बीएसई टेक में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई गिरावट
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 254.39 अंकों की गिरावट के साथ 13734.50 के स्तर पर है. BSE मिडकैप इंडेक्स 260.15 अंकों की गिरावट के साथ 14854.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. CNX मिडकैप इंडेक्स में 307.50 अंकों की गिरावट के साथ 16984.30 का स्तर छुआ है.