अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने लगातार सातवीं बार नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. FOMC की मीटिंग के बाद जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों को 5.25-5.50% पर ही स्थिर रखने की घोषणा की. उन्होंने फेड पॉलिसी पर कहा कि ब्याज दरों को अभी घटाने का सही समय नहीं है. महंगाई दर अभी भी ऊंची बनी हुई है. अब इस फैसले के बाद ब्याज दरों में कटौती की बस एक बार संभावना बच रही है. पिछली पॉलिसी के बाद से माना जा रहा था कि इस साल तीन रेट कट हो सकते हैं, लेकिन अब ज्यादातर एनालिस्ट भी यही मान रहे हैं कि फेड अब इस साल के आखिर में ही रेट कट करेगा.

फेड पालिसी की ख़ास बातें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल रेट घटाने का उचित समय नहीं

इन्फ्लेशन गिरने पर 'अधिक विश्वास' हासिल नहीं हुआ है

डेटा मुताबिक इन्फ्लेशन अड़ियल बना हुआ है

ग्रोथ और जॉब मार्किट पर नज़र बनी हुयी है

फेड का रेट बढ़ाने का कोई प्लान नहीं

फेड अपनी बांड होल्डिंग की गति को कम करेगा

बांड बिक्री हर महीने $60 अरब से घटाकर $25 अरब की जायेगी

10 साल की बांड यील्ड 4.6% के ऊपर

90% जानकारों को जून रेट कट की उम्मीद नहीं

इस साल सिर्फ एक रेट कट की अब सम्भावना

पॉलिसी के बाद गिरे बाजार

फेड पालिसी के दम पर भारी उतार चढाव

डाओ पर लगातार तीसरे दिन तेजी, 90 अंक ऊपर बंद

पर ऊंचाई से डाओ अंक लुढ़का

S&P 500 और नैस्डेक पर दबाव  

आज एप्पल के आने वाले नतीजों पर नज़र