IPO News: इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विसेज कंपनी एवालॉन टेक्‍नोलॉजीज (Avalon Technologies) का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 3 अप्रैल को खुलेगा. कंपनी ने मंगलवार को आईपीओ के लिए 415-436 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी की योजना पब्लिक इश्‍यू से 865 करोड़ रुपये जुटाने की है. हाल ही में एवालॉन ने 160 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्‍लेसमेंट पूरा किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, IPO का पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन 3-6 अप्रैल तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए इश्‍यू 31 मार्च को खुलेगा. आईपीओ मे 320 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 545 करोड़ रुपये की हिस्‍सेदारी बेचेंगे.

एवालॉन ने हाल ही में 160 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्‍लेसमेंट पूरा किया था. इसमें 80 करोड का प्राइमरी या फ्रेश इश्‍योरेंस और 80 करोड़ रुपये की सेकंडी शेयर सेल्‍स शामिल है. प्री-आईपीओ प्‍लेसमेंट में कंपनी ने UNIFI फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड से 60 करोड़ और अशोका इंडिया इक्विटी इन्‍वेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट पीएलसी से 60 करोड़ और इंडिया एक्रॉन फंड लिमिटेड से 40 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

IPO की रकम का कहां होगा इस्‍तेमाल

कंपनी की ओर से दी गई डीटेल के मुताबिक, आईपीओ से मिली रकम का इस्‍तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल के लिए फंड जुटाने और आम कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस साल जनवरी में कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिली थी. 

इस पब्लिक ऑफर में 75 फीसदी इश्‍यू क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों, 15 फीसदी नॉन- इंस्‍टीट्यूशल निवेशकों और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. 

एवालॉन टेक्‍नोलॉजीज की स्‍थापना 1999 में हुई थी. यह एक एंड टू एंड इलेक्‍ट्रॉनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग सर्विस सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर है. इसके अमेरिका और भारत में 12 मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट हैं. 

IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, IIFL सिक्‍युरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्‍युरिटीज इंडिया को मर्चेंट बैंकर नियुक्‍त किया गया है. कंपनी शेयरों की लिस्टिंग 18 अप्रैल को BSE और NSE पर होगी.