Upcoming IPO: कोरोना महामारी के बाद से लोगों की शेयर मार्केट दिलचस्पी और बढ़ गई है. लोगों को अब स्टॉक मार्केट में IPO के जरिए निवेश करना भी काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में इस साल शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए कई शानदार मौके मिलने वाले हैं. बता दें कि अभी तक कुल 67 कंपनियों को सेबी की तरफ से IPO की मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि मार्केट में कई सारी कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्हें शेयर मार्केट में IPO लाने की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन फिर भी इनके आईपीओ अभी लॉन्च नहीं हुए हैं. ऐसी 19 कंपनियां हैं, जिनके करीब 24,000 करोड़ रुपये के आईपीओ मार्केट में आने बाकी है. 

लैप्स हो जाएंगे 24,000 करोड़ के IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 19 कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिले 10 महीने से अधिक हो चुके हैं और इन्होंने अभी तक अपना IPO लॉन्च नहीं किया है. अब बस दो ही महीने बचे हैं, तो ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द ये लैप्स होने वाले हैं. 

67 कंपनियों को मिली सेबी की मंजूरी

अगर हम सब मिलाकर देखें तो कुल 67 कंपनियों को सेबी की तरफ से IPO की मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें कुल 1 लाख करोड़ रुपये के IPO आने वाले हैं. वहीं 46 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने सेबी के पास IPO की अर्जी दे दी है, जो कि मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. इन कंपनियों के 67,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. 

 

सेबी की मंजूरी से एक साल के अंदर आता है IPO

बता दें कि आमतौर पर सेबी से मंजूरी मिलने के बाद एक साल के अंदर कंपनियों को IPO लाना होता है. हालांकि इन कंपनियों के इस 1 साल की अवधि को पूरा होने में 2 महीने से कम अवधि बाकी है. यह मियाद खत्म होने वाली है और इन कंपनियों का IPO अभी तक नहीं आाया है. इस एक साल की अवधि पूरा होने के बाद कंपनियां चाहें तो मार्केट रेगुलेटर के पास फिर से आईपीओ के लिए अर्जी दे सकती हैं, या फिर ये भी हो सकता है कि ये कंपनियां अपने IPO के ऑफर को ही वापस ले लें. 

कुछ कंपनियों ने अपना IPO वापस ले लिया है. वहीं कुछ कंपनियों ने दूसरे ऑप्शन्स को तलाशते हुए किसी और सोर्स से पैसा जुटा लिया है. जैसे फॉर्म ईजी ने अपना आईपीओ वापस ले लिया और राइस इश्यू जारी करते हुए पूंजी को जुटा लिया है.