यूनाइटेड स्पिरिट्स, Havells और अन्य कंपनियों पर ये है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट, इन शेयरों की करें खरीदारी
Brokerage Report : मई के जीएसटी कलेक्शन से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत कमजोर हुई है. कमजोर जीएसटी आंकड़ों से राहत पैकेज सीमित रह सकता है. ग्रोथ बढ़ाने के लिए जीएसटी में बड़े बदलाव करने की जरूरत है.
सीएलएसए इंडिया स्ट्रैटेजी का मानना है कि मई के जीएसटी कलेक्शन से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत कमजोर हुई है. कमजोर जीएसटी आंकड़ों से राहत पैकेज सीमित रह सकता है. ग्रोथ बढ़ाने के लिए जीएसटी में बड़े बदलाव करने की जरूरत है. सरकार की तरफ से राहत पैकेज आरबीआई के कैपिटल पर निर्भर करेगा. वित्तीय दिक्कतों का बजट पर भी असर होने की आशंका है.
अब शेयरों से जुड़ी बातों पर गौर करें तो सीएलएसए की तरफ से आई रिपोर्ट में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के लिए कहा गया है कि फिच की तरफ से जो इनकी डाउनग्रेडिंग की रेटिंग है, उससे नतीजों पर बड़ा असर नहीं होगा. इसी तरह यूनाइटेड स्पिरिट्स पर सीएलएसए ने बिकवाली की सलाह दी है और अपने पूर्व लक्ष्य 450 रुपये को बरकरार रखा है. इनका मानना है कि मैनेजमेंट का भारत पर सकारात्मक नजरिया है. मध्यम अवधि की ग्रोथ और मार्जिन गाइडेंस बरकरार रहेंगे.
रिलायंस पर मोर्गन स्टैनली ये मानती है कि कीमत एक चिंता का विषय है और इसकी इक्वल रेट रेटिंग को बरकरार रखा है. उन्होंने 1349 का लक्ष्य अभी तक बनाए रखा है. इसी तरह, Havells पर सिटी की राय है कि कंपनी का क्षमता विस्तार पर ध्यान तो है ही, दो महीने में मांग की स्थिति साफ हो जाएगी, सिटी ने इसके शेयर की खरीदारी की राय बरकरार रखी है और लक्ष्य भी 850 का ही दे रहे हैं.
एचडीएफसी बैंक पर सिटी की राय है कि मौजूदा स्तर पर बैंक का प्रबंधन अब भी बहुत मजबूत है. सिटी ने इसके लिए खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 2800 का दे रहे हैं. इसी तरह, इंडसइंड बैंक पर सिटी का मानना है कि भारत फाइनेंसियल मर्जर की मंजूरी मिल जाएगी. इसी के चलते सिटी ने इस शेयर के लिए भी खरीदारी की सलाह दी है. इन्होंने इस शेयर के लिए 1980 का लक्ष्य दिया है.