आज शेयर बाजार में अल्ट्राटेक सीमेंट को लेकर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खास सलाह दी है. उन्होंने निवेशकों को अल्ट्राटेक सीमेंट फ्यूचर्स को बेचने की सलाह दी है. अल्ट्राटेक फ्यूचर्स 4500 के आस-पास है. 4490-4500 की रेंज में निवेशकों को इसे बेचने की सलाह है. उनका कहना है कि पेट्रोल-डी़जल के जो भाव बजट में बढ़ाए गए हैं, वह सीमेंट कंपनियों के लिए बेहद निगेटिव है. अल्ट्रोटेक सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. सीमेंट कंपनियों के लिए सबसे बड़ी लागत पावर के बाद लॉजिस्टिक्स ही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनका कहना है कि जब कंपनियों का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ेगा तो मार्जिन पर इसका सीधे-सीधे असर पड़ेगा. 4450 के आस-पास आपके 2000 रुपये बन जाएंगे. लेकिन आपको जो पोजिशन काटनी है वह 4350 से 4400 की रेंज में कहीं पर भी काटनी चाहिए. आप 4375-4400 के आस-पास में टार्गेट रख लीजिए. 4450 आ जाता है तो आपने कॉस्ट का स्टॉप लॉस कर लीजिए. तो अल्ट्रटेक सीमेंट क्लियरकट शॉर्ट है. स्टॉप लॉस अभी 4550 का रखिए. 4450 के बाद आज सबसे लो 4511 है ही, वहां पर कर देंगे.

जिन निवेशकों को आज छोटा स्टॉप लॉस लगाना है वह 4512 का लगा दें. बड़ा लगाना होगा तो 4550 लगाएं. सिंघवी इस शेयर के लिए आज 4450 पहला टार्गेट दे रहे हैं जो 2000 के लिए छोटा है. बाद में यह 4350 से 4400 पर आ जाएगा.