लघु वित्तीय संस्थान उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance) की शेयर बाजार में दस्तक जोरदार रही. कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 57 प्रतिशत की तेजी के साथ सूचीबद्ध हुआ. कंपनी का शेयर बंबई शेयर बाजार (BSE) में 58 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जबकि निर्गम मूल्य 37 रुपये था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबार के दौरान यह 53.10 तक नीचे गये लेकिन अंत में 55.90 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 58.75 पर खुला और जल्दी ही दिन की ऊंचाई 62.80 पर पहुंच गया. शेयर अंत में 55.30 पर बंद हुआ. 

बीएसई में कंपनी के 1.61 करोड़ शेयर का कारोबार हुआ जबकि एनएसई में 25.14 करोड़ शेयर का लेन-देन हुआ. कारोबार के अंत में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,660.77 करोड़ रुपये रहा. 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘....मजबूत संपत्ति गुणवत्ता और आकर्षक मूल्यांकन के साथ हमारा कंपनी को लेकर दीर्घकालीन नजरिया सकारात्मक है.’’ बैंक ने दो से चार दिसंबर के दौरान आईपीओ पेश किया था, जिसे 165 गुना से अधिक अभिदान मिला था.