उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 126.36 गुना सब्सक्राइब्ड, निवेशकों में दिखा उत्साह
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को बुधवार को अंतिम दिन में अब तक 126.36 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ है. IPO में निवेशकों की भारी मांग देखी गई.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को बुधवार को अंतिम दिन में अब तक 126.36 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ है. IPO में निवेशकों की भारी मांग देखी गई.
दी गई ये जानकारी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पास 3.30 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 750 करोड़ रुपये के IPO के तहत कुल 12.39 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है. इस पर 1,566 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.
37 रुपये का तय किया गया है मूल्य
IPO को मंगलवार को दूसरे दिन तक 4.86 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ था. आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 36-37 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से 303.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी सूक्ष्म वित्त ऋणदाता उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज है.
निवेश की सलाह
USFB के आईपीओ को लेकर Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों को इसमें पैसा लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लिस्टिंग गेन के लिए जरूर पैसा लगाएं. निवेशक एक दिन अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आप मध्यम अवधि या फिर लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए.
अनिल सिंघवी की राय है कि प्राइवेट बैंक (Private Bank) की तुलना में अभी स्मॉल फाइनेंस बैंक ज्यादा ठीक लग रहे हैं. यहां पर रिटर्न के लिहाज से पैसे बनने की संभावना ज्यादा हैं. उनके मुताबिक निवेशक छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें..