उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) में अगर आपने भी पैसा लगाया है तो आपको इस बात की काफी उत्सुकता होगी कि मुझे शेयर मिले या नहीं. जिन निवेशकों को इसमें पैसे लगाए हैं उन्हें शेयर अलॉटमेंट हुए है या नहीं, 9 दिसंबर को ये तय हो चुका है. हां, आपने अब तक ये जाना कि नहीं, ये देखने वाली बात है. अगर आप इसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो घर बैठे इसकी जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की आईपीओ (IPO) आगामी 12 दिसंबर को लिस्टिंग होनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्वी की इस बेबसाइट से लगेगा पता

अगर आपने पैसे लगाए हैं तो आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस जानने के लिए कार्वी फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड (Karvy Fintech Private Limited) की वेबसाइट पर जाना होगा. दरअसल, यहीं कंपनी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO का रजिस्ट्रार है.

इसके लिए कार्वी की वेबसाइट https://corpreg.karvy.com/ipostatus/ पर विजिट करें. यहां आपको दिए गए लिंक पर Ujjivan Small Finance Bank IPO को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद यहां पर आप अपना DPID/Client ID या PAN नंबर डालकर अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.

आईपीओ को निवेशकों का भरपूर समर्थन

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के इस आईपीओ को निवेशकों का भरपूर सपोर्ट मिला है. इसका अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं कि इस आईपीओ को लगभग 165.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक IPO के अंतिम दिन इसमें कुल 1,566 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. बैंक का आईपीओ 750 करोड़ रुपये के लिए लगभग 12.39 करोड़ शेयरों के लिए लाया गया. आईपीओ के तहत शेयर की कीमत का दायरा 36-37 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.