Credit Suisse-UBS Deal: दुनियाभर में बैंकिंग सेक्टर में आई तंगी से इंडस्ट्री के कई धुरंधर धराशाई हो गए हैं. इसकी शुरुआत अमेरिका के SVB और सिग्नेचर बैंक से हुई, जो अब स्विट्जरलैंड के 167 साल पुरीने बैंक क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) तक पहुंच गई है. लगातार घाटे के चलते पहले प्रोमोटर सऊदी नेशनल बैंक ने मदद करने से मना किया. फिर शेयरहोल्डर्स ने शेयर बेचकर रही कसर पूरी कर दी. नतीजतन, दुनिया के दिग्गज बैंकों में शुमार उस बैंक को दिन लद गए. ताजा अपडेट के मुताबिक Credit Suisse की बिक्री होगी, जिसे UBS खरीदेगा. यह डील 3 अरब स्विस फ्रैंक यानी 3.2 अरब डॉलर में होगा.

UBS को मिलेगी नेशनल बैंक की मदद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट सुईस को खरीदने के लिए UBS को स्विस नेशनल बैंक मदद करेगा. इसके तहत UBS को 10,000 करोड़ स्विस फ्रैंक की मदद मिलेगी. इसके अलावा क्रेडिट सुईस खरीदने पर हुए घाटे के लिए 900 करोड़ स्विस फ्रैंक की गारंटी भी मिलेगी. यह गारंटी खुद स्विट्जरलैंड सरकार से मिलेगी. बता दें कि डील के बाद क्रेडिट सुईस के 22.48 शेयर के बदले UBS के 1 शेयर मिलेंगे. 

ग्लोबल लेवल पर दिखेगा बैंकरप्सी का असर

स्विस नेशनल बैंक के प्रेसिडेंट ने कहा कि आने वाले समय में Credit Suisse की बैंकरप्सी का असर ग्लोबल स्तर पर दिखेगा. उन्होंने कहा कि क्रेडिट सुईस संकट की प्रमुख वजह अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम की तंग हाल है. स्विस प्रेसिडेंट Alain Berset ने कहा कि क्रेडिट सुईस में दोबारा विश्वास बहाली संभव नहीं है. UBS के साथ डील क्रेडिट सुईस संकट को दूर करने का बेहतर तरीका है. क्रेडिट सुईस संकट पर स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्री ने कहा कि क्रेडिट सुईस के संकट को अपने स्तर पर दूर नहीं करने का अफसोस है.

UBS-Credit Suisse विलय के बाद क्या बदलेगा?

  • संयुक्त बैंक के पास $5 ट्रिलियन के एसेट्स होंगे
  • डील 2027 तक EPS Accretavie होगी
  • 2027 तक सालाना $8  अरब तक का कॉस्ट रिडक्शन
  • कुल $60 अरब का नेगेटिव गुडविल को अकाउंट में लिया जाएगा
  • क्रेडिट सुइस के $17 अरब के AT1 बांड्स की वैल्यू राइट डाउन की जाएगी
  • शेयर री परचेस को फिलहाल के लिए ससपेंड किया गया
  • यूरोप में एसेट मैनेजर की रैंकिंग में 5वे पायदान से 3 पर आएंगे, दुनिया में 19वे पायदान से 11 पर आएंगे

निगेटिव खबरों से लगातार टूटा शेयर

UBS की ही तरह Credit Suisse भी दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शुमार रहा. लेकिन अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम में आए संकट से यूरोप के बैंकों की हालत खराब हो गई. नतीजतन, क्रेडिट सुईस के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई. पिछले बुधवार को शेयर 30 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ. हालांकि, अगले दिन स्विस बैंक से मदद की खबर से शेयरों में उछाल देखने को मिला. हफ्तेभर में बिकवाली के चलते शुक्रवार को शेयर (Credit Suisse Share Price) 1.86 स्विस फ्रैंक प्रति शेयर पर बंद हुआ. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें