Yatra IPO latest News in Hindi: पिछले वर्ष की तरह इस साल भी कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने का काम कर रही है. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक (Yatra Online Inc) की भारतीय सब्सिडियरी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड (Yatra Online Limited) भी जल्द ही इस लिस्ट में जुड़ने वाला है. इससे पहले यह कंपनी साल 2016 में अमेरिका शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस निर्गम के दौरान कंपनी 750 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा 93,28,358 इक्विटी शेयरों की खुली बिक्री पेशकश भी की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

ऐसे होगा IPO से जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग

सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और कारोबार वृद्धि के लिए करेगी. यात्रा ऑनलाइन की मूल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक अमेरिकी बाजार नैसडेक में सूचीबद्ध है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी किया जाएगा.

भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने से कंपनी को फायदा

खुली बिक्री पेशकश के तहत कंपनी टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग्स साइप्रस लिमिटेड के 88,96,998 इक्विटी शेयरों और पंडारा ट्रस्ट के 4,31,360 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी. इसके अलावा कंपनी 145 करोड़ रुपये तक के निजी शेयर आवंटन के बारे में भी सोच सकती है. कंपनी का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने से उसके संभावित शेयरहोल्डरों का बेस बढ़ेगा और उसकी विजिबिलिटी में सुधार होगा.