Stocks in News: मोटी कमाई के लिए इन शेयरों में कर सकते हैं खरीदारी, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: आज जिन शेयरों में खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिलेगा, उसकी लिस्ट देखकर ही बाजार में खरीदारी की जा सकती है. यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
Stocks in News Today: अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने पर विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले बाजार की चाल को समझिए और दांव लगाइए. जब तक आप बाजार को नहीं समझेंगे, आपके लिए शेयर चुनना मुश्किल हो जाएगा. ज़ी बिजनेस आपको आज बताएगा कि 27 सितंबर को बाजार में क्या ट्रिगर्स रहेंगे और किन शेयरों पर खरीदारी की जा सकती है.
ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे आपके लिए 27 सितंबर को एक्शन में रहने वाले सभी शेयरों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. बाजार में खरीदारी से पहले आप इन शेयरों पर एक बार नजर मार सकते हैं. आइए जानते हैं कि आज के ट्रिगर्स क्या रहेंगे...
Zee Business Hindi Live यहां देखें
27 सितंबर को ये होंगे ट्रिगर्स
Bharti Airtel के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज 21000 करोड़ के राइट्स इश्यू की एक्स डेट है. इसका भाव 535 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
Kesoram Ind का आज 400 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू खुलेगा. इश्यू प्राइस 50 रुपए प्रति शेयर है.
RPP Infra आज 48 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू खुलेगा. इसका इश्यू प्राइस 30 रुपए प्रति शेयर है.
Amara Raja के शेयर पर आज नजर रहेगी. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में APPCB की अपील पर सुनवाई होनी है.
Balrampur chini और Dhampur Sugar जैसे शुगर शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. गन्ने का SAP 325 रुपए क्विंटल से बढ़ाकर 350 रुपए प्रति क्विटंल कर दिया है.
PVR और Inox Leisure जैसे शेयरों पर नजर बनी रहेगी. महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलेंगे. कर्नाटक में 1 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलेंगे.
United Breweries के शेयर पर आज नजर बनी रहेगी. कर्नाटक में 3 अक्टूबर से पब दोबारा शुरू होने वाले हैं. इसके अलावा UBL, CIPL, सैबमिलर समेत 11 पर CCI का जुर्माना लगा है.
Biocon के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. मलेशिया की Biocon Biologics की जांच पूरी हो गई है. USFDA ने 6 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है.
Nucleus Software के शेयर पर बनी रहेगी नजर. 700 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 22.67 लाख शेयर के बायबैक को मंजूरी मिल गई है.
Ujjivan Small Finance Bank के शेयर पर नजर रहेगी. बैंक के लोन डिसबर्समेंट में बढ़ोतरी हुई है और कलेक्शन में सुधार हुआ है.
NBCC को मालदीव में 968 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है. ये कंपनी का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर है.