अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. हालांकि, पिछले दो दिनों में क्रूड की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. यही वजह है कि घरेलू मार्केट में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल का दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 74.20 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 65.84 रुपए प्रति लीटर है. देश में पेट्रोल-डीजल के भाव को सरकारी तेल कंपनियां रोजाना तय करती हैं.

दिल्ली में कितनी है कीमतें

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में मंगलवार को पेट्रोल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इस इजाफे के बाद यहां पेट्रोल का भाव 74.20 रुपए प्रति लीटर हो गया था. वहीं, डीजल में भी 5 पैसे की बढ़ोतरी के साथ भाव 65.84 रुपए प्रति लीटर है. दो दिन में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मुंबई में पेट्रोल-डीजल का दाम

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में मंगलवार के बाद से कोई इजाफा नहीं हुआ है. बदलाव नहीं होने की वजह से यहां गुरुवार को भी पेट्रोल का भाव 74.20 और डीजल का भाव 69.06 रुपए प्रति लीटर है.

कोलकाता में कितना है भाव

कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल के भाव 76.89 रुपए प्रति लीटर है. मंगलवार के बाद से यहां भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल का दाम 68.25 रुपए प्रति लीटर है.  

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का रेट

चेन्नई (Chennai) में मंगलवार को पेट्रोल में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़त देखने को मिली थी. इस बढ़त के बाद चेन्नई में पेट्रोल खरीदने के लिए 77.13 रुपए प्रति लीटर चुकाने हैं. गुरुवार को भी यही कीमतें स्थिर रही हैं.