बाजार ने गुरुवार को लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बिकवाली देखने को मिली है. इसी बीच आज जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने हैवेल्स फ्यूचर्स (Havells India) में बिकवाली की सलाह दी है. अगर आपके पास Havells India के शेयर्स हैं तो आप इसमें बिकवाली कर अपने नुकसान को कम कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने घटाया लक्ष्य

CLSA की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में भी हैवेल्स कंपनी के शेयर्स के टारगेट को घटा दिया गया है. CLSA ने लक्ष्य को 770 रुपए से घटाकर 730  रुपए किया है. 

जानिए इस शेयर का प्राइस

इस शेयर का प्राइस इस समय बाजार में 652.65 रुपए है. निवेशक इस शेयर में 645/635 का टारगेट लेकर चल सकते हैं. इसके अलावा इस शेयर में 658 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

Havells India

शेयर प्राइस- 652.65

टारगेट- 645/635

स्टॉपलॉस- 658

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बिकवाली की सलाह दी

Havells फ्यूचर्स में बिकवाली की सलाह दी है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों में इस स्टॉक में कमजोरी भी आई है. अगर आपने भी इस शेयर में पैसा लगा रखा है तो बिकवाली करना चाहिए. इसके साथ ही पिछली दो तिमाही से कंपनी के परिणाम भी अच्छे नहीं आ रही हैं.