Latest stock market news: शेयर बाजार (Indian Share market) में पैसा लगाकर निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इसमें कुछ खरीदारी वाले शेयर हैं और कुछ बिकवाली वाले शेयर हैं. अगर आप कम समय में मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो खरीदारी वाले शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी जिसमें बिकवाली कर आप नुकसान से बच सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंफोसिस में कर सकते हैं खरीदारी

आशीष के मुताबिक आज बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj electricals), इंफोसिस (Infosys) और सिंफ्नी (Symphony) के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा टाटा स्टील (Tata steel), टाटा केमिकल (Tata chemical) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में बिकवाली की सलाह दी है. 

इन शेयरों में भी आ सकती है तेजी

कुशल के मुताबिक, आज मेटल शेयरों (Mete sector) में तेजी देखने को मिल सकती है. निवेशक सेल (SAIL) और एनएमडीसी (NMDC) में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, एसबीआई, आऱबीएल और यस बैंक में बिकवाली की सलाह दी है. 

आशीष के शेयर-

1. बजाज इलेक्ट्रिकल्स - खरीदें

टारगेट प्राइस- 333 रुपए

स्टॉप लॉस- 317 रुपए

2. Inox leisure - खरीदें

टारगेट प्राइस- 373 रुपए

स्टॉप लॉस- 361 रुपए

3. Infosys - खरीदें

टारगेट प्राइस- 725 रुपए

स्टॉपलॉस- 710 रुपए

4. Harrisons malayalam - खरीदें

टारगेट प्राइस- 58.50 रुपए

स्टॉपलॉस- 55.50 रुपए

5. Symphony - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1120 रुपए

स्टॉपलॉस- 1070 रुपए

6. Sun tv network - बेचे

टारगेट प्राइस- 450 रुपए

स्टॉपलॉस- 467 रुपए

7. Balkrishna industries - बेचे

टारगेट प्राइस- 900 रुपए

स्टॉपलॉस- 918 रुपए

8. JSW Steel - बेचे

टारगेट प्राइस- 244 रुपए

स्टॉपलॉस- 255 रुपए

9. Tata chemicals - बेचे

टारगेट प्राइस- 640 रुपए

स्टॉप लॉस- 655 रुपए

10. Tata Steel - बेचे

टारगेट प्राइस- 393 रुपए

स्टॉपलॉस- 405 रुपए

कुशल के शेयर -

1. SAIL - खरीदें

टारगेट प्राइस- 39.50 रुपए

स्टॉप लॉस- 37.50 रुपए

2. NMDC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 113 रुपए

स्टॉप लॉस- 108.50 रुपए

3. Yes Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 48.50 रुपए

स्टॉप लॉस- 51.50 रुपए

4. RBL Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 310 रुपए

स्टॉप लॉस- 316 रुपए

5. SBI - बेचे

टारगेट प्राइस- 303 रुपए

स्टॉप लॉस- 316 रुपए

6. LIC housing finance - खरीदें

टारगेट प्राइस- 436 रुपए

स्टॉप लॉस- 421 रुपए

7. M&M financial services - खरीदें

टारगेट प्राइस- 342 रुपए

स्टॉप लॉस- 329 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. UPL - बेचे

टारगेट प्राइस- 540 रुपए

स्टॉप लॉस- 561 रुपए

9. Ujjivan financial - बेचें

टारगेट प्राइस- 334 रुपए

स्टॉप लॉस- 349 रुपए

10. Godrej CP - खरीदें

टारगेट प्राइस- 662 रुपए

स्टॉप लॉस- 640 रुपए