शेयर बाजार में रोजाना होने वाले ट्रेड में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है. इस एक्शन से ही आपको अपना पैसा बनाना है. लेकिन, इसके लिए सही रणनीति और निवेश के विकल्पों के चुनना बेहद जरूरी है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स चुनकर निकाले हैं. इन शेयरों में आज दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयरों में निवेश से पहले जरूर समझना चाहिए कि क्यों इनमें पैसा लगाना है या बेचकर चलना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों पर रखें फोकस

कुशल के मुताबिक, आज निवेशकों को हिंडाल्को (Hindalco), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), केएफसी इंटरनेशनल (KFC international) जैसे शेयर पर फोकस रखना चाहिए. इसके अलावा आईटी सेक्टर (IT sector) के इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) जैसे शेयरों में भी एक मूव देखने को मिल सकता है. कुशल के मुताबिक, इन शेयरों में खरीदारी करके चलनी चाहिए. वहीं, आशीष के मुताबिक, कॉनकॉर (Concor), एडीएफ फूड्स (AFD foods), माइंडट्री (Mindtree), टाटा स्टील (Tata Steel), ब्रिटानिया और इंडिया मार्ट (Indian Mart) के शेयरों में भी तेज एक्शन रहेगा. 

कुशल के शेयर -

1. Hindalco - खरीदें

टारगेट प्राइस- 221 रुपए

स्टॉप लॉस- 213 रुपए

2. Ultratech Cement - खरीदें

टारगेट प्राइस- 4237 रुपए

स्टॉप लॉस- 4073 रुपए

3. Gail - बेचे

टारगेट प्राइस- 116 रुपए

स्टॉप लॉस- 121 रुपए

4. Interglobe Aviation - बेचे

टारगेट प्राइस- 1257 रुपए

स्टॉप लॉस- 1310 रुपए

5. KFC International - खरीदें

टारगेट प्राइस- 308 रुपए

स्टॉप लॉस- 295 रुपए

6. Infosys - खरीदें

टारगेट प्राइस- 752 रुपए

स्टॉप लॉस- 725 रुपए

7. TCS - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2288 रुपए

स्टॉप लॉस- 2200 रुपए

8. SAIL - खरीदें

टारगेट प्राइस- 43 रुपए

स्टॉप लॉस- 40.50 रुपए

9. Vedanta - खरीदें

टारगेट प्राइस- 148 रुपए

स्टॉप लॉस- 142 रुपए

10. Titan - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1236 रुपए

स्टॉप लॉस- 1188 रुपए

आशीष के शेयर-

1. Concor - खरीदें

टारगेट प्राइस- 600 रुपए

स्टॉप लॉस- 572 रुपए

2. Aurobindo pharma - खरीदें

टारगेट प्राइस- 485 रुपए

स्टॉप लॉस- 464 रुपए

3. ADF Foods - खरीदें

टारगेट प्राइस- 330 रुपए

स्टॉपलॉस- 310 रुपए

4. Shriram transport - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1232 रुपए

स्टॉपलॉस- 1164 रुपए

5. Midtree - खरीदें

टारगेट प्राइस- 806 रुपए

स्टॉपलॉस- 770 रुपए

6. IDBI Bank - खरीदें

टारगेट प्राइस- 39 रुपए

स्टॉपलॉस- 36.70 रुपए

7. Indoco Remedies - खरीदें

टारगेट प्राइस- 178 रुपए

स्टॉपलॉस- 167 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. Britannia- खरीदें

टारगेट प्राइस- 3205 रुपए

स्टॉपलॉस- 3100 रुपए

9. Tata steel - खरीदें

टारगेट प्राइस- 480 रुपए

स्टॉप लॉस- 456 रुपए

10. Indian Mart - खरीदें

टारगेट प्राइस- 2050 रुपए

स्टॉपलॉस- 1960 रुपए