अगर आप शेयर बाजार (Share market) में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए कुछ शेयर निकाले हैं. इन शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें खरीदारी और बिकवाली दोनों ही तरह के स्टॉक्स शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग

आज उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (ujjivan small finance bank) की लिस्टिंग है, जिसके कारण उज्जीवन होल्डिंग (ujjivan holdings) पर फोकस रहेगा. इस शेयर की अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट होने की संभावना बहुत ही ज्यादा है. इस शेयर का इश्यू प्राइस 37 रुपए प्रति शेयर था. इस शेयर के लिए लगभग 166 गुना इश्यू आए थे. 

NBFC और बैंकिंग शेयरों में रहेगा फोकस

इसके अलावा बुधवार को कैबिनेट की गई थी, जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं. इन फैसलों के कारण आज एनबीएफसी (NBFC) शेयरों में भी तेजी आ सकती है. वहीं, सरकार ने आईपीसी (IPC) कानून में बदलाव को मंजूरी दी है, जिसके कारण आज बैंकिंग शेयर (Banking share) फोकस में रहेंगे. इसके अलावा मेटल स्टॉक्स (Metal stocks) पर भी आज शेयर बाजार की नजर रह सकती है.

इन शेयरों में आ सकती है गिरावट

बता दें कि गुरुवार को कारोबार के दौरान आईडीएफसी (IDFC), वोडाफोन और बीपीसीएल (BPCL) के शेयरों में गिरावट आ सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन फैक्टर्स पर भी रहेगी बाजार की नजर- 

  • आज एंकर निवेशकों के लिए भारत बॉन्ड ईटीएफ (ETF) खुलने वाला है. रिटेल निवेशक के लिए यह 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा.  
  • QIP के जरिए फंड जुटाने को लेकर आज बैठक है, जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है. 
  • CPI के आंकड़े आज जारी किए जाएंगे. इस महीने सीपीआई का डेटा 4.2 फीसदी आ सकता है
  • IIP के आंकड़ें भी जारी किए जाएंगे. इस महीने IIP निगेटिव में आ सकता है
  • आंशिक क्रेडिट गारंटी स्कीम की शर्ते आसान की गई हैं.
  • एनएचएआई को इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है. 
  • इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के फेज 4 की फंडिग को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, जिसका असर भी बाजार पर पड़ सकता है.