शेयर बाजार (Share market) में सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान कई शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है, जिसमें पैसा लगाकर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें आज दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें कुछ शेयर बिकवाली वाले हैं और कुछ शेयर खरीदारी वाले हैं. सोमवार को एसबीआई (SBI) के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. अगर आप भी आज पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो एसबीआई (State bank of india) में खरीदारी कर सकते  हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों पर रखें फोकस

आशीष के मुताबिक आज भारती एयरटेल, पीवीआर, सिप्ला और शॉपर्स स्टॉप के शेयरों में भी तेजी आ सकती है. वहीं, कैडिला के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दीपांशु के मुताबिक, एसबीआई (SBI) और फेडरल बैंक (Federal bank) में तेजी देखने को मिल सकती हैं. नई तेजस ट्रेन लॉन्च होने वाली है, जिसके चलते IRCTC में भी तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में आज गिरावट आ सकती है. 

आशीष के शेयर -

1. Bharti airtel - खरीदें

टारगेट प्राइस- 470 रुपए

स्टॉप लॉस- 450 रुपए

2. Snowman logistics - खरीदें

टारगेट प्राइस- 45 रुपए

स्टॉप लॉस- 42 रुपए

3. PVR - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1950 रुपए

स्टॉप लॉस- 1864 रुपए

4. Motherson Sumi - खरीदें

टारगेट प्राइस- 152 रुपए

स्टॉप लॉस- 146 रुपए

5. Shoppers Stop - खरीदें

टारगेट प्राइस- 380 रुपए

स्टॉप लॉस- 352 रुपए

6. Exide industries - खरीदें

टारगेट प्राइस- 192 रुपए

स्टॉप लॉस- 182 रुपए

7. Apollo Hospitals - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1460 रुपए

स्टॉप लॉस- 1407 रुपए

8. Petronet LNG - खरीदें

टारगेट प्राइस- 280 रुपए

स्टॉप लॉस- 267 रुपए

9. Cipla - खरीदें

टारगेट प्राइस- 495 रुपए

स्टॉप लॉस- 474 रुपए

10. Cadila - बेचे

टारगेट प्राइस- 244 रुपए

स्टॉप लॉस- 259 रुपए

दीपांशु के शेयर-

1. SBI - खरीदें

टारगेट प्राइस- 345 रुपए

स्टॉप लॉस- 334 रुपए

2. Federal Bank - खरीदें

टारगेट प्राइस- 91 रुपए

स्टॉप लॉस- 86.5 रुपए

3. Axis Bank - बेचे

टारगेट प्राइस- 745 रुपए

स्टॉपलॉस- 767 रुपए

4. REL Capital - खरीदें

टारगेट प्राइस- 15.5 रुपए

स्टॉपलॉस- 12.5 रुपए

5. IRCTC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 900 रुपए

स्टॉपलॉस- 875 रुपए

6. Balrampur chini - खरीदें

टारगेट प्राइस- 189 रुपए

स्टॉपलॉस- 182.5 रुपए

7. Muthoot finance - बेचे

टारगेट प्राइस- 775 रुपए

स्टॉपलॉस- 750 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. PSP projects - बेचे

टारगेट प्राइस- 500 रुपए

स्टॉपलॉस- 485 रुपए

9. MCX - बेचे

टारगेट प्राइस- 1205 रुपए

स्टॉप लॉस- 1180 रुपए

10. Asian paints - बेचे

टारगेट प्राइस- 1845 रुपए

स्टॉपलॉस- 1800 रुपए