IRCTC समेत इन 20 शेयरों में करें निवेश, जानिए क्या है आज की स्ट्रैटेजी
शेयर बाजार में हर रोज ट्रेडिंग के दौरान कई शेयरों (Share Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. मंगलवार को निवेशक Tata Steel, SAIL, IRCTC और BATA जैसे कई स्टॉक्स में पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
शेयर बाजार में हर रोज ट्रेडिंग के दौरान कई शेयरों (Share Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. मंगलवार को निवेशक Tata Steel, SAIL, IRCTC और BATA जैसे कई स्टॉक्स में पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें आज दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें खरीदारी वाले शेयर्स शामिल हैं. तो अगर आप भी आज पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो इन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं.
इन शेयरों पर रखें फोकस
दीपांशु के मुताबिक, नई तेजस ट्रेन लॉन्च होने वाली है, जिसके चलते IRCTC में भी तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा टाटा स्टील, सेल, एनएमडीसी और बाटा में भी खरीदारी करने की सलाह है. वहीं, आशीष के मुताबिक आज MGL, गुजरात गैस, अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो, कॉनकॉर और यूबीएल में तेज देखने को मिल सकती है.
दीपांशु के शेयर-
1. Tata Steel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 490 रुपए
स्टॉप लॉस- 472 रुपए
2. SAIL- खरीदें
टारगेट प्राइस- 44.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 42.5 रुपए
3. NMDC- खरीदें
टारगेट प्राइस- 131 रुपए
स्टॉपलॉस- 125.5 रुपए
4. Nelcast - खरीदें
टारगेट प्राइस- 56 रुपए
स्टॉपलॉस- 51 रुपए
5. Bata- खरीदें
टारगेट प्राइस- 1825 रुपए
स्टॉपलॉस- 1730 रुपए
6. USL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 605 रुपए
स्टॉपलॉस- 580 रुपए
7. Globus Spirits- खरीदें
टारगेट प्राइस- 145 रुपए
स्टॉपलॉस- 138.5 रुपए
8. IRCTC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1050 रुपए
स्टॉपलॉस- 910 रुपए
9. Motherson Sumi - खरीदें
टारगेट प्राइस- 155 रुपए
स्टॉप लॉस- 146.5 रुपए
10. Marico- खरीदें
टारगेट प्राइस- 352 रुपए
स्टॉपलॉस- 339 रुपए
आशीष के शेयर -
1. MGL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1085 रुपए
स्टॉप लॉस- 1034 रुपए
2. Gujarat Gas - खरीदें
टारगेट प्राइस- 237 रुपए
स्टॉप लॉस- 225 रुपए
3. Ashok Leyland - खरीदें
टारगेट प्राइस- 84 रुपए
स्टॉप लॉस- 80 रुपए
4. Bajaj Auto - खरीदें
टारगेट प्राइस- 3330 रुपए
स्टॉप लॉस- 3220 रुपए
5. Balkrishna industries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1022 रुपए
स्टॉप लॉस- 985 रुपए
6. Chennai petroleum - खरीदें
टारगेट प्राइस- 122 रुपए
स्टॉप लॉस- 116 रुपए
7. Concor - खरीदें
टारगेट प्राइस- 590 रुपए
स्टॉप लॉस- 573 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. UBL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1310 रुपए
स्टॉप लॉस- 1270 रुपए
9. GM Breweries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 465 रुपए
स्टॉप लॉस- 442 रुपए
10. Kokuyo Camlin - बेचे
टारगेट प्राइस- 92 रुपए
स्टॉप लॉस- 84 रुपए