Gold-Silver- सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का नया रेट जारी, 900 रु. से ज्यादा गिरी चांदी
Gold Price Today 1st October 2020: अक्टूबर के पहले दिन सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला है.
![Gold-Silver- सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का नया रेट जारी, 900 रु. से ज्यादा गिरी चांदी](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2020/10/01/42223-gold-rate.jpg)
अक्टूबर के पहले दिन चांदी के रेट में भी 915 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
Gold Price Today 1st October 2020: अक्टूबर के पहले दिन सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला है. मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 37 रुपए चढ़ गया है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 51389 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत रुपए के चलते सोने के भाव में ज्यादा तेजी नहीं दिखी.
चांदी हुई सस्ती
अक्टूबर के पहले दिन चांदी के रेट में भी 915 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 1 किलोग्राम चांदी का भाव अब 61,423 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं चांदी पिछले कारोबार में 62,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 37 रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई. रुपए में 63 पैसे की मजबूती आई और यह गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.13 पर बंद हुआ और सकारात्मक घरेलू इक्विटी और कमजोर अमेरिकी मुद्रा ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,895 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.60 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट बोली लगा रही थी. पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन और डॉलर में उतार-चढ़ाव की अनिश्चितता के कारण गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई.
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. MCX में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 48 रुपए यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,229 लॉट के लिए कारोबार हुआ. हालांकि, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत बढ़कर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत गुरुवार को 334 रुपए की तेजी के साथ 60,253 रुपए किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए चांदी 334 रुपए यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,253 रुपए किलो हो गई. इसमें 15,958 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत का लाभ दर्शाती 23.68 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी.
06:17 PM IST