इन 20 शेयरों से निवेशक आज बना सकते हैं पैसा, जानिए किन स्टॉक्स में करें खरीदारी
शेयर बाजार में हर दिन उठापटक रहती हैं. ट्रेडिंग के दौरान दिनभर कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है, जिसमें निवेशक अच्छी कमाई कर लेते हैं. अगर आप भी बाजार से पैसा कमाने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको उन शेयरों (Earning shares) के बारे में बताएंगे, जिसमें एक्शन देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार में हर दिन उठापटक रहती हैं. ट्रेडिंग के दौरान दिनभर कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है, जिसमें निवेशक अच्छी कमाई कर लेते हैं. अगर आप भी बाजार से पैसा कमाने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको उन शेयरों (Earning shares) के बारे में बताएंगे, जिसमें एक्शन देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें आज दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें कुछ शेयर बिकवाली वाले हैं और कुछ शेयर खरीदारी वाले हैं.
इन शेयरों पर रखें फोकस
कुशल के मुताबिक, निवेशक टाटा स्टील (Tata Steel), सेल (SAIL), एनटीपीसी (NTPC), डीसीबी बैंक (DCB Bank), टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) और टाटा एलेक्सी के शेयरों में तेज एक्शन देखने को मिल सकता है.
वहीं, आशीष के मुताबिक, आज निवेशकों ओएनजीसी (ONGC), सिप्ला (Cipla), डीमार्ट (Dmart) और एसटेक लाइफ (Astech life) के शेयरों में पैसा लगाना चाहिए. इन शेयरों में पैसा लगाकर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), भारती इंफ्राटेल (Bharti Infratel) और फेडरल बैंक (Federal bank) के शेयरों में बिकवाली करने की राय दी है.
कुशल के शेयर -
1. Tata steel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 475 रुपए
स्टॉप लॉस- 459 रुपए
2. SAIL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 42.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 40.5 रुपए
3. NTPC- खरीदें
टारगेट प्राइस- 118 रुपए
स्टॉप लॉस- 113.5 रुपए
4. Ramkrishna forgings - खरीदें
टारगेट प्राइस- 341 रुपए
स्टॉप लॉस- 328 रुपए
5. DCB Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 174 रुपए
स्टॉप लॉस- 166.5 रुपए
6. AV Fashion - खरीदें
टारगेट प्राइस- 234 रुपए
स्टॉप लॉस- 226 रुपए
7. V2 Retail - खरीदें
टारगेट प्राइस- 100 रुपए
स्टॉप लॉस- 95.5 रुपए
8. TVS Motors- खरीदें
टारगेट प्राइस- 476 रुपए
स्टॉप लॉस- 460 रुपए
9. TVS Elexsi - खरीदें
टारगेट प्राइस- 864 रुपए
स्टॉप लॉस- 834 रुपए
10. NELCAST - खरीदें
टारगेट प्राइस- 53 रुपए
स्टॉप लॉस- 50.5 रुपए
आशीष के शेयर-
1. Cera sanitaryware- खरीदें
टारगेट प्राइस- 2750 रुपए
स्टॉप लॉस- 2600 रुपए
2. ONGC- खरीदें
टारगेट प्राइस- 129 रुपए
स्टॉप लॉस- 124 रुपए
3. Cipla - खरीदें
टारगेट प्राइस- 490 रुपए
स्टॉपलॉस- 474 रुपए
4. DMart - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1965 रुपए
स्टॉपलॉस- 1890 रुपए
5. Heidelbergcement - खरीदें
टारगेट प्राइस- 182 रुपए
स्टॉपलॉस- 176 रुपए
6. Astech life - खरीदें
टारगेट प्राइस- 440 रुपए
स्टॉपलॉस- 415 रुपए
7. Jubilant foods - बेचे
टारगेट प्राइस- 1532 रुपए
स्टॉपलॉस- 1584 रुपए
8. LIC Housing Finance - बेचे
टारगेट प्राइस- 415 रुपए
स्टॉपलॉस- 428 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Federal bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 83.50 रुपए
स्टॉप लॉस- 86.20 रुपए
10. Bharti infratel - बेचे
टारगेट प्राइस- 245 रुपए
स्टॉपलॉस- 259 रुपए