ये 20 शेयर कराएंगे अपकी धमाकेदार कमाई, पैसा लगाने पर मिल सकता है दोगुना मुनाफा
शेयर बाजार में पैसा लगाकर निवेशक आज अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इन शेयरों पर अगर पैसा लगाते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
Latest stock market news: शेयर बाजार (Indian share market) में पैसा लगाकर निवेशक आज अच्छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इन शेयरों पर अगर पैसा लगाते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. इसके साथ ही इन शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है.
Icici Bank में आ सकती है तेजी
आशीष के मुताबिक, आज बैंकिंग शेयरों में अच्छी कमाई की जा सकती है. आशीष ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank) और Icici Bank में खरीदारी करने की सलाह दी है. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ICRA और Care ratings के शेयरों में भी तेजी आ सकती है.
इंडिगो में दी बिकवाली की सलाह
कुशल के मुताबिक, बुधवार को भारती एयरटेल ने 3 बिलियन डॉलर का फंड जुटाने की घोषणा की थी, जिसके कारण भारती एयरटेल (Bharti airtel ) के शेयरों में आज तेजी आ सकती है. इसके अलावा टाटा पॉवर में भी तेजी आ सकती है. वहीं इंडिगो के निवेशकों को बिकवाली करने की सलाह दी है.
RBI क्रेडिट पॉलिसी का दिख सकता है असर
इसके अलावा आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी का असर आज एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा पर दिख सकता है. इसलिए इन शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है.
आशीष के शेयर-
1. कोटक महिंद्रा बैंक - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1690 रुपए
स्टॉप लॉस- 1635 रुपए
2. Icici Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 550 रुपए
स्टॉप लॉस- 520 रुपए
3. Care ratings - खरीदें
टारगेट प्राइस- 500 रुपए
स्टॉपलॉस- 470 रुपए
4. ICRA - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2880 रुपए
स्टॉपलॉस- 2750 रुपए
5. OBC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 61 रुपए
स्टॉपलॉस- 57 रुपए
6. Triveni engineering - खरीदें
टारगेट प्राइस- 65 रुपए
स्टॉपलॉस- 61 रुपए
7. Balrampur Chini - खरीदें
टारगेट प्राइस- 167 रुपए
स्टॉपलॉस- 156 रुपए
8. NMDC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 117 रुपए
स्टॉपलॉस- 111 रुपए
9. SAIL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 41 रुपए
स्टॉप लॉस- 38.50 रुपए
10. Larsen & Toubro - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1310 रुपए
स्टॉपलॉस- 1270 रुपए
कुशल के शेयर -
1. भारती एयरटेल - खरीदें
टारगेट प्राइस- 475 रुपए
स्टॉप लॉस- 455 रुपए
2. टाटा पॉवर - खरीदें
टारगेट प्राइस- 57.5 रुपए
स्टॉप लॉस- 55 रुपए
3. Cadila healthcare - खरीदें
टारगेट प्राइस- 270 रुपए
स्टॉप लॉस- 260 रुपए
4. बजाज इलेक्ट्रिकल्स - खरीदें
टारगेट प्राइस- 334 रुपए
स्टॉप लॉस- 320 रुपए
5. Indigo - बेचे
टारगेट प्राइस- 1363 रुपए
स्टॉप लॉस- 1420 रुपए
6. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 352 रुपए
स्टॉप लॉस- 338 रुपए
7. Bank of baroda - खरीदें
टारगेट प्राइस- 107 रुपए
स्टॉप लॉस- 102 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. IOC - बेचे
टारगेट प्राइस- 123 रुपए
स्टॉप लॉस- 128.5 रुपए
9. HPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 261 रुपए
स्टॉप लॉस- 272 रुपए
10. BPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 496 रुपए
स्टॉप लॉस- 506 रुपए