Stock to Buy: टेक्सटाइल सेक्टर के इस दमदार शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, पैसा लगाने की दी सलाह
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में तेजी के चलते कई शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने पैसा लगाने के लिए टेक्सटाइल सेक्टर से एक दमदार और बेहतरीन स्टॉक चुना है और निवेशकों को यहां दांव लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद ये है स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए आज Vardhman Textiles को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं और हाई रिटर्न कमा सकते हैं.
Vardhman Textiles में क्यों करें खरीदारी
एक्सपर्ट के मुताबिक, ये एक क्वालिटी कंपनी है और निवेशक यहां पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में खरीदरी इसलिए करनी चाहिए, क्योंकि ये ऊपर के लेवल से करेक्ट कर चुका है और 576 के हाई से काफी नीचे टूटा हुआ है.
Vardhman Textiles - Buy
- CMP - 305.60
- Target - 370/390
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स सॉलिड हैं और ये मात्र 6 के PE मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है. ये कंपनी 2 फीसदी से ज्यादा का डिविडेंड यील्ड देती है. सबसे खास बात ये है कि ये एक टेक्सटाइल कंपनी है और पीएलआई स्कीम का इसे फायदा मिलता है. कंपनी ने जून 2022 की तिमाही में 329 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2021 में 315 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.