Stock to Buy: पेट्रो केमिकल सेक्टर का ये दमदार शेयर दिला सकता है हाई रिटर्न, एक्सपर्ट को भी है पसंद
Stock to Buy: शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए निवेशक अगर एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए अपने पिटारे से दमदार और सॉलिड स्टॉक निकाला है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है और सेंसेक्स, निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए निवेशक अगर एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए अपने पिटारे से दमदार और सॉलिड स्टॉक निकाला है. इस स्टॉक में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा कमाया जा सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद ये है स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Supreme Petrochem को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक मल्टीबैगर रह चुका है और इस शेयर पर वो पहले भी खरीदारी की राय दे चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पॉलिस्ट्रीन पोलीमर सबसे बड़ी कंपनी है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के शेयर के फंडामेंटल्स बहुत शानदार हैं. हाल ही में कंपनी ने बायबैक का भी ऐलान किया था.
Supreme Petrochem - Buy
- CMP - 876
- Target - 990/1030
कैसे है कंपनी के फंडामेंटल्स?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये 11 के पीई मल्टीपल पर शेयर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा इस शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 50 फीसदी है. इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने बताया कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल यानी कि 1127 के लेवल से नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि जून महीने में कंपनी ने 140 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.