Stock to Buy: एक्सपर्ट की राय पर इस शेयर में लगा सकते हैं दांव, 6-9 महीने के लिए दिया ये टारगेट
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को 6 से 9 महीने के लिए एक सॉलिड टारगेट भी दिया है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने और दांव खेलने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स चाहिए, जो आपको दमदार मुनाफा कमाकर दे सके. ऐसे में निवेशक ब्रोकरेज रिपोर्ट या फिर मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदार कर सकते हैं और कुछ चुनिंदा शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने ऐसे ही निवेशकों को मुनाफा कमाने के लिए एक दमदार और सॉलिड में पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो वो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन को पसंद है ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Stylam Industries Ltd को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की नजरों में ये एक दमदार शेयर है और निवेशक इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं.
Stylam Industries Ltd में क्यों करें खरीदारी
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1991 से काम कर रही है. हाल ही में कंपनी ने आईपीएल में एक टीम को स्पॉन्सर भी किया है. एक्सपर्ट ने बतायाकि ये देश की सबसे बड़ी लेमिनेट प्रोड्यूस कंपनी है. इसके अलावा कंपनी के पास एशिया का सबसे बड़ा लेमिनेट प्लांट है.
Stylam Industries Ltd - Buy
- CMP - 1120.55
- Target - 1250/1290
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के फंडामेंटल्स सॉलिड हैं. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की CAGR 33 फीसदी के आसपास रही है. इसके अलावा Sales की CAGR 17-18 फीसदी रही है.