Stock to Buy: IT सेक्टर के इस दमदार स्टॉक पर क्यों बुलिश हैं एक्सपर्ट, भारी गिरावट में भी पैसा लगाने की सलाह
Stock to Buy: अगर आप बाजार में भारी गिरावट के दौरान खरीदारी के लिए अच्छे और सॉलिड शेयर ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और तनाव की स्थिति को देखते हुए वैश्विक बाजारों में गिरावट है, जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स में 1700 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली थी और निफ्टी 50 में भी करीब 500 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप बाजार में भारी गिरावट के दौरान खरीदारी के लिए अच्छे और सॉलिड शेयर ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट संदीप जैन ने कैश मार्केट से एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां खरीदारी की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद है ये Stock
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों को खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक दिया है. संदीप जैन के मुताबिक, इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Saksoft में लगा सकते हैं पैसा
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Saksoft को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक पर हाई लेवल से करेक्शन देखने को मिल गया है. एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये स्टॉक 2020 में खरीदारी के लिए दिया था. काफी लंबे समय से ये कंपनी कार्यरत है.
Saksoft - Buy
- CMP - 879
- Target - 1090
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 16 के PE मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपए है. एक्सपर्ट ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिल रही है, जिसका असर आईटी सेक्टर की कंपनियों को देखने को मिल सकता है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो साल 2020 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 12 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि 2021 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. इस कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 67 फीसदी है.