Stock to Buy: डिफेंस स्टॉक करेगा आपके पोर्टफोलिया की रक्षा! एक्सपर्ट बुलिश, पैसा लगाने की दी वजह
Stock to Buy: अगर आप शेयर बाजार में पैसा (Invest in Share Market) लगाने की सोच रहे हैं और दमदार मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलावर (30 अगस्त) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच निवेशकों के पास पैसा लगाने का अच्छा मौका हो सकता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा (Invest in Share Market) लगाने की सोच रहे हैं और दमदार मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं और मुनाफ कमाना सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए MTAR Technologies को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर 2500-2600 रुपए का लेवल छूने के बाद ये शेयर अच्छा खासा करेक्ट हो गया है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर की अच्छी बात ये है कि इसका प्राइस खराब समय में भी 1200 के लेवल से नीचे नहीं टूटा है.
MTAR Technologies - Buy
- CMP - 1677
- Target - 1890/1950
इस कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
ये कंपनी 1970 से काम कर रही है. इस कंपनी को भारत में काम करते हुए 50 साल हो गए हैं. इसके अलावा ये कंपनी मिशन क्रिटिकल कंपोनेंट्स बनाती है. ये कंपनी इंडियन डिफेंस, स्पेस प्रोग्राम के लिए पार्ट्स बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी BPCL, DRDO के लिए भी काम करती है.
कंपनी के तिमाही नतीजे और फंडामेंटल्स
मार्केट एक्सपर्ट की निगाहों में कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की CAGR 42 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 26 फीसदी के आसपास है. जून 2021 में कंपनी ने 9 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि जून 2022 की तिमाही में कंपनी ने 13 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. एक्सपर्ट का कहना है कि डिफेंस सेक्टर के शेयर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और आने वाले समय में ये शेयर दमदार रिटर्न दिला सकता है.