Stock to Buy: 100 रुपए से कम भाव वाले शेयर पर खरीदारी का नजरिया, एक्सपर्ट का पसंदीदा, जानें TGT
Stock to Buy: संदीप जैन ने इस शेयर के फंडामेंटल्स से लेकर कंपनी की परफॉर्मेंस के बारे में भी निवेशकों को बताया है.
Stock to Buy: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां रिस्क के साथ निवेशक कमाई कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को सॉलिड और दमदार शेयरों में पैसा लगाना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और अच्छे शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय पर पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन ने इस शेयर के फंडामेंटल्स से लेकर कंपनी की परफॉर्मेंस के बारे में भी निवेशकों को बताया है. अगर आप भी शयेर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग में है तो एक्सपर्ट के शेयर पर खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन का पसंदीदा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Menon Bearings को चुना है और यहां खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने यहां शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि संदीप जैन इस शेयर पर क्यों बुलिश हैं और यहां खरीदारी की सलाह क्यों दे रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Menon Bearings में क्यों करें खरीदारी
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी अच्छी खासी है. 1991 में इस कंपनी का आईपीओ आया था और तब से ये कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 71-72 फीसदी तक है.
Menon Bearings - Buy
- CMP - 97
- Target - 110
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.15 फीसदी है. वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि आज के ट्रेडिग सेशन में ये शेयर 17-18 फीसदी अबतक चढ़ चुका है और अगर यहां से गिरावट होती है तो और भी खरीदारी की जा सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)