Stock to Buy: सॉलिड फंडामेंटल वाला ये शेयर एक्सपर्ट को है पसंद, मुनाफा कमाने के लिए लगा सकते हैं पैसा
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में दमदार कमाई करा सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है. ऐसे में शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश कर रही हैं. तिमाही नतीजों की वजह से उन शेयरों में अच्छा और दमदार उछाल या हलचल भी देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं या किसी अच्छे शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए LG Balakrishnan को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि आरबीआई के ब्याज दरों में बदलाव करने के बाद बाजार में करेक्शन देखने को मिला था. एक्सपर्ट ने बताया कि शेयर ने हाल ही में करेक्शन देखा है और यहां आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
LG Balakrishnan - Buy
- CMP - 619
- Target - 690/730
कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1937 से काम कर रही है. ये भारत की सबसे बड़ी चैन मैन्यूफैक्चर कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल काफी जबरदस्त है. ये शेयर 8-8.5 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को गिरावट पर ले सकते हैं.
कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे रहे?
एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट क CAGR 32 फीसदी रही है. मार्च 2021 में कंपनी ने 58 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने 64 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.