Stock to Buy: शेयर बाजार में मौजूदा समय में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. बाजार की उठापटक में शेयर बाजार में निवेशकों को संभलकर खरीदारी करने की जरूरत है. वहीं शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है. ऐसे में शेयर बाजार ( Share Market) में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश कर रही हैं. तिमाही नतीजों की वजह से उन शेयरों में अच्छा और दमदार उछाल या हलचल भी देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं या किसी अच्छे शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. 

संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में भारी गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kennametal India को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Kennametal India में क्यों लगाएं पैसा?

मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक एमएनसी (MNC) कंपनी है और भारत में इस कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा है. कंपनी का डाउनसाइड रिस्क बहुत कम है. वहीं कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स ज्यादा है. एक्सपर्ट ने बताया कि मार्केट खराब हैं इसलिए ये शेयर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता है लेकिन फिर भी यहां पैसा लगाया जा सकता है. 

Kennametal India - Buy

  • CMP - 1795.15
  • Target - 2130

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)